महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने भारत में मंगलवार को महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च कर दिया। लॉन्च के समय कंपनी ने इसकी शुरुआती किमत 9.97 लाख रखी है। इस गाड़ी को टाटा सफारी स्टॉर्म से प्रतियोगी के रुप में देखा जा रहा है। यह फेसलिफ्ट मॉडल 7, 8 और 9 सीटर में उपलब्ध है।

फेसलिफ्ट मॉडल में नया क्या

  • पांच वैरियंट्स - एस3, एस4, एस5, एस 7 और एस 11
  • टॉप एंड मॉडल
  • 4 वील ड्राइव सिस्टम
  • 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन
  • 140 हॉर्सपावर
  • 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करनेवाला इंजन
  • 6वीं जेनरेशन का Borg Warner टर्बो चार्जर
  • 9.1 Bosch ABS

इन कलर्स में होगी उपलब्ध

कंपनी ने शुरुआती दौर में इस गाड़ी को पांच रंगो में बाजार में उतारा है। प्रीमियम पर्ल वाइट , डायमंड वाइट , नपोली ब्लैक , सिल्वर और मोल्टन रेड कलर में ये गाड़ी उपलब्ध होगी।

नई स्कॉर्पियो में 6 इंच की बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है साथ ही कंपनी इस गाड़ी के जरिए हायर मिडल क्लास इनकल को टार्गेट करना चाहेगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़