नोट बंदी से सुना पड़ा गोल्डन सर्कस

बांद्रा रिक्लेमेशन - 500 और 1000 के नोट बंद होने का असर अब गोल्डन सर्कस पर भी पड़ रहा है। गोल्डन सर्कस के विद्याधर तांडेल का कहना है की नोटबंदी के कारण उनके सर्कस की आमदनी 60 फिसदी तक गिर गई है। हमे रोजाना सर्कस में 50 से 55 हजार रुपये खर्च करने पड़ते है। लेकिन हमारे पास रोज के खर्चे के लिए नकदी नहीं है। हम रोज अपने 3 से 4 लोगों को बैंक में भेजते है लेकिन उनमे से एक ही 4000 रुपये ला पाता है। इतना ही नहीं कई बार दर्शक 300 की टिकट के लिए 2000 की नोट लेकर आते है। जिससे छुट्टा देने में काफी समस्या हो रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़