फूडकोर्ट के इंतजार में सीआर टू-आईनॉक्स

मुंबई - दक्षिण मुंबई में एमएमआरडीए द्वारा बनाए गए सीआर टू (आईनॉक्स) मॉल में फूडकोर्ट पिछले दो वर्षों से बंद है। जिससे सीआर टू मॉल व आईनॉक्स थियेटर में आने वाले लोगों को परेशानी होती है। इस फूडकोर्ट को शुरू करने के लिए एमएमआरडीए ने अबतक तीन बार निविदा निकाली पर कोई प्रतिसाद नहीं मिला। सीआर टू के दुकानदारों ने इसका असर व्यसाय पर पड़ने का हवाला देते हुए जल्द फूडकोर्ट शुरू करने की मांग की है। जिसे देखते हुए चौथी बार एमएमआरडीए ने फूडकोर्ट के लिए निविदा मांगी है। बताया जा रहा है कि फूडकोर्ट के किराए को लेकर कोई भी ठेकेदार इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। जिसकी वजह से निविदा बार-बार रद्द हो जाती है। एमएमआरडीए के वरिष्ठ अधिकारी अनिल वानखेडे ने इस बार निविदा को अच्छा प्रतिसाद मिलने का विश्वास जताया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़