रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सालाना बैठक आज से

भारत की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आज अपनी सालाना होने वाली बैठक रिलायंस एजीएम 2019 को शुरू करने जा रहा है। 42वीं एजीएम बैठक मुंबई के बिरला मातुश्री सभागार में आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी। बैठक में आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी कंपनी के शेयरधारकों को संबोधित करेंगे।  इस एजीएम  बैठक में रिलायंस अपने ग्राहकों के लिए बड़ी घोषणा कर सकता है।

कयास लगाए जा रहे हैं की Jio Phone 3 और Jio Gigafiber आज लॉन्च हो सकते हैं। इससे पहले रिलायंस ने 15 अगस्त 2018 को जियो गीगाफाइबर की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू किया था। साथ ही कंपनी को करीब 1000 से ज्यादा शहरों से जियो गीगाफाइबर का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।रिलायंस ने 1,100 शहरों में जियो गीगाफाइबर सेवा की टेस्टिंग भी थी।  इसके अलावा कंपनी कई और सेवाओं को भी पेश कर सकती है।

क्या और कैसे काम करता है जियो गीगाफाइबर

जियो गीगाफाइबर एक हाईस्पीड इंटरनेट सेवा है, जिसके जरिए इंटरनेट के अलावा कॉलिंग, टीवी, डीटीएच की सुविधा भी हासिल कर सकते हैं। इसके एक कनेक्शन पर एक साथ  40 डिवाइस कनेक्ट की जा सकती हैं। ट्रायल के दौरान ग्राहकों को 100 एमबीपीएस की स्पीड से डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए कंपनी 4500 रुपये बतौर सिक्योरिटी आप से  ले रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़