100 रूपये का नोट जल्द ही होगा जारी

500 रूपये के नोट के बाद अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 100 रुपए का नया नोट जारी करेगा। यह नोट भी महात्‍मा गांधी की सीरीज वाला होगा  जिस पर गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। हल्‍का बैंगनी कलर वाले इस नोट के पीछे वैश्विक धरोहर में शामिल गुजरात की ऐतिहासिक 'रानी की वाव' (बावड़ी) की तस्वीर छपी होगी। हालांकि नए नोट जारी होने के बाद भी पुराने नोट प्रचलन में बने रहेंगे।

स्याही और कागज स्वदेश निर्मित

पुराने 100 रूपये के नोट के मुकाबले नया नोट आकार में छोटा होजा जबकि 10 के नोट से थोड़ा सा बड़ा होगा। इसका साइज 66 mm×142 mm है। इस नोट की छपाई भी मैसूर के उसी प्रिंटिंग प्रेस में हो रही है जहां 2000 के नोट छापे जाते हैं। 100 के नोट की छपाई में लगी स्याही और कागज स्वदेश निर्मित हैं।

एटीएम के केस ट्रेन में होंगे बदलाव

रिजर्व बैंक के अनुसार नए नोट जारी होने के बाद भी पुराने नोट लीगल टेंडर यानी वैध रहेंगे। यही नहीं नए नोट जारी होने के बाद एक बार फिर से बैंकों को अपने एटीएम के केस ट्रेन में एक बार फिर बदलाव करने होंगे, ताकि 100 के नए नोट रखे जा सकें। इसके पहले जब 2000, 500 और200 के नए नोट जारी हुए थे तब एटीएम को नए नोटों के लिए बदलाव करने पड़े थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़