बीएमसी चली कैशलेस की राह

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • व्यापार

मुंबई - मोदी सरकार के नोटबंदी के निर्णय के बाद से देश में कैशलेस ट्रांजेक्शन का कारोबार बढ़ा है। इसी कड़ी में बीएमसी ने भी कदम से कदम मिलाने का निर्णय लिया है। 'दुकान व प्रतिष्ठान’ विभाग से संबंधित विविध व्यवहार करने के लिए ऑनलाइन पद्धति शुरु करने का निर्णय बीएमसी ने लिया है, जिसे जल्द ही अमल में लाया जाएगा। बीएमसी क्षेत्र में विविध व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को शुरु करने के लिए 'दुकान व प्रतिष्ठान' विभागों का पंजीकरण अनिवार्य है। अभी तक इसके लिए लोगों को बीएमसी कार्यालय का रुख करना पड़ता था, अब ये सारे काम ऑनलाइन पद्धति से किए जाएंगे, जिसका पेमेंट भी ऑनलाइन होगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़