कॉस्ट ऑफ लिविंग मामले में मुंबई देश में सबसे महंगा

  • मुंबई लाइव टीम & नितेश दूबे
  • व्यापार

एक सर्वे के मुताबिक कॉस्ट ऑफ लिविंग मामले में मुंबई देश में सबसे महंगा है तो वही दुनिया में इसका नंबर 55वां है। आपको बता दे की इस लिस्ट में मुंबई ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न (58वीं रैंकिंग) और यूरोप के फ्रेंकफर्ट (68वीं रैंकिंग) जैसे शहरों से भी महंगा है। इंटरनेशनल कंसल्टिंग फर्म मर्सर के कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे के बाद इन आकड़ों को पेश किया गया है। ग्लोबल रैंकिंग में हॉन्गकॉन्ग दुनिया का सबसे महंगा शहर है।

सबसे ज्यादा महंगाई दर 5.57%

दुनियाभर के 209 शहरों पर सर्वे किया गया। हर शहर में 200 वस्तुओं के रेट की तुलना के आधार पर रैकिंग की गई। सर्वे में शामिल भारतीय शहरों में सबसे ज्यादा महंगाई दर 5.57% दर्ज की गई। सर्वे के मुताबिक, मक्खन, मीट, पॉल्ट्री और फार्म उत्पादों समेत शराब के रेट में इजाफा होने से कॉस्ट ऑफ लिविंग बढ़ी है।

यह भी पढ़े- डब्बावालों ने बांटे कपड़े!

मुंबई के अलावा इस सर्वे की लिस्ट में दिल्ली (103), चेन्नई (144) , बेंगलुरु(170) और कोलकाता( 182) का भी नाम है। सर्वे के मुताबिक, मेलबर्न और ब्यूनोस एयर्स की रैंकिंग घटी है। मुंबई की रैकिंग में उछाल आया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़