TVF के अरुणाभ कुमार ने अपने पद से दिया इस्तीफा

'द वायरल फीवर' के सीईओ-फाउंडर अरुणाभ कुमार ने टीवीएफ (TVF) के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया। उनके बाद शुक्रवार (16 जून) को धवल गुसाईं को नए सीईओ का पदभार सौंपा गया है। धवल 2015 से टीवीएफ से जुड़े हुए थे। अरुणाभ पर 'TVF' की एक्स कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। वर्तमान में अरुणाभ मुंबई के दिंडोशी कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत के तौर पर बाहर हैं।

बता दें कि उनके खिलाफ 29 मार्च को छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पीड़िता ने महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवेलप्मेंट कॉर्पोरेशन (एमआईडसी) पुलिस स्टेशन में अरुणाभ के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं वर्सोवा पुलिस स्टेशन में 30 मार्च को भी उनके खिलाफ एक और शिकायत दर्ज हुई थी। अरुणाभ के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (A) और 509 के तहत केस दर्ज किया था।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़