एयरटेल और एयरटेल पेमेंट्स बैंक का E-KYC लाइसेंस निलंबित !

आधार के गलत इस्तेमाल के आरोप के बाद  , UIDAI ने एयरटेल और एयरटेल पेमेंट्स बैंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। UIDAI ने भारती एयरटेल और एयरटेल पेमेंट्स बैंक के खिलाफ कड़ी कारवाई करते हुए उनका E-KYC लाइसेंस अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है। UIDAI के इस आदेश के बाद  एयरटेल और एयरटेल पेमेंट्स बैंक अब E-KYC के जरिए अपने मोबाइल ग्राहकों के सिम कार्ड का आधार कार्ड आधारित वेरिफिकेशन नहीं कर सकेंगे।

एयरटेल का धमाका, आईफोन-7 मात्र 7777 में

क्या है आरोप

कंपनी के कुछ ग्राहको ने एयरटेल पर आरोप लगाया है की  एयरटेल ने अपने ग्राहकों की सहमति  लिए बिना ही उनके बैंक खाते खोल दिए जबकि वे तो अपने सिम का आधार बेस्ड केवाईसी करवाने आते थे। UIDAI  को इस बाबत कई शिकायतें मिली थी , जिसके बाद  UIDAI ने ये कार्रवाई की।  

अगली खबर
अन्य न्यूज़