बजट में इनकम टैक्स में मिली राहत,  मुंबई-अहमदाबाद के बीच हाई-स्पीड ट्रेन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 2020 का बजट पेश किया। इस बजट में जहाँ एक ओर निर्मला सीतारमण ने आम आदमी को इनकम टैक्स में राहत दी तो वही दूसरी ओर मुंबई अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड ट्रेन शुरू करने का एलान भी किया। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि 550 रेलवे स्टेशनों पर वाई फाई की सुविधा दी जाएगी। 27 हजार किलोमीटर रेलवे ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन किया जाएगा। इसके अलावा 4 स्टेशनों का री-डेवलेपमेंट किया जाएगा।मुंबई-अहमदाबाद के बीच भी हाई स्पीड ट्रेन चलाई जाएगी।

बैंक डूबने पर 5 लाख रुपये

बैंक डूबने पर जिन लोगों को पहले उनकी कुल जमा में से 1 लाख रुपये ही मिलते थे अब उनको 5 लाख रुपये मिला करेंगे।इसका साफ मतलब है कि बैंकों में जमा पैसे का बीमा सरकार ने पांच गुना बढ़ा दिया है। बैंक जमा पर गारंटी को सरकार ने बढ़ा दिया है और बैंक डिपॉजिट का इंश्योरेंस 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है।

इनकम टैक्स में भी राहत

पांच लाख तक आमदनी पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।पांच से साढ़े सात लाख की आमदनी पर 10% टैक्स।साढ़े सात से 10 लाख आमदनी वालों को 15% टैक्स देना होगा।10 से 12.5 लाख आमदनी 20% देना होगा।12.5 लाख से 15 लाख तक की आमदनी वालों को 25% टैक्स देना होगा। 15 लाख से ऊपर की आमदनी वाले 30% टैक्स देते रहेंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़