लोअर परेल ट्रेड वर्ल्ड बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से 14 लोग घायल

बुधवार सुबह लोअर पराल की ट्रेड वर्ल्ड बिल्डिंग में चल रही पैसेंजर लिफ्ट गिरने से 14 लोग घायल हो गए।   अब इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।  घटना सुबह 10 बजे कमला मिल परिसर में स्थित एक सोलह मंजिला व्यावसायिक इमारत के सी विंग में हुई। (14 Injured In Lower Parels Trade World Building Lift Collapse FIR Registered)

ट्रेड वर्ल्ड को-ऑपरेटिव सोसायटी के खिलाफ FIR दर्ज

एनएम जोशी मार्ग पुलिस ने ट्रेड वर्ल्ड को-ऑपरेटिव सोसाइटी के प्रशासन और प्रबंधन पर धारा 336 (दूसरों के जीवन को खतरे में डालना ), 337 (किसी भी कार्य से किसी भी व्यक्ति को चोट पहुंचाना ) के तहत आरोप लगाया है और भारतीय दंड संहिता की धारा 338 (किसी व्यक्ति को गंभीर चोट पहुंचाना)  के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की गई है।

घायलों में से 8 को ग्लोबल हॉस्पिटल और 1 को केईएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। चार लोगों को चिकित्सीय जांच और दवा के बाद छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़े-  मालाड - गेमिंग जोन में युवक के पैर में फ्रैक्चर के बाद इनफिनिटी मॉल प्रबंधन पर मामला दर्ज किया गया

अगली खबर
अन्य न्यूज़