Maharashtra Corona Updates: राज्य में 50 हजार के पार हुए संक्रमित, मुंबई में भी बढ़ा आंकड़ा

महाराष्ट्र में हर दिन नए आकंड़ों के साथ लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus) के केस में वृद्धि होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा नए मामले 3041 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 50,000 के पार होकर कुल 50,231 तक पहुंच गया। पूरे महाराष्ट्र में अब तक 1635 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हुई है।

अगर मुंबई की बात करें तो रविवार को 1725 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर कुल 30542 हो गई है। जबकि पिछले 24 घंटे में यहां जबकि 39 लोगों की मौत हुई है। इस तरह यहां मरने वालों का आंकड़ा 988 हो गया है।

मुंबई में पिछले 24 घंटे में 598 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अब तक कुल 8074 मरीज ठीक हो चुके हैं। रविवार को जिन 39 लोगों की मौत हुई उसमें 20 पुरुष तो 19 महिला शामिल हैं। इनमें से अधिकांश लोग पहले से ही किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,31,868 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 3867 लोगों की मौत हो चुकी है। तो वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6767 नए मामले सामने आए हैं और 147 लोगों की जान गई है।

हालांकि, राहत की बात यह है कि 54,441 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं। रिकवरी रेट सुधर कर 41.28 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़