ठाणे- सिंगल यूज प्लास्टिक छापे में 22 किलो प्लास्टिक जब्त

ठाणे शहर के विभिन्न भागों में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर कार्रवाई की जा रही है। महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल और ठाणे मनपा प्रदूषण विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है और माजीवाड़ा मनपाड़ा वार्ड समिति के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के विरुद्ध की गई कार्रवाई में कुल 9.5 किलो प्लास्टिक जब्त किया गया। (22 kg plastic seized in single use plastic ban raid in Thane)

विभिन्न दुकानों और प्रतिष्ठानों पर की गई कार्रवाई में कुल 22 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। सोमवार 24 जून को वर्तक नगर वार्ड समिति के अंतर्गत चलाए गए सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध अभियान में 12.5 किलो प्लास्टिक जब्त किया गया। जबकि विभिन्न दुकानों और प्रतिष्ठानों पर जाकर 16500 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

इन दोनों अभियानों में कुल 22 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया गया और 39,000 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया, ऐसी जानकारी मनपा के प्रदूषण विभाग ने दी। मुख्य पर्यावरण अधिकारी मनीषा प्रधान ने बताया कि ठाणे मनपा की विभिन्न वार्ड समितियों के अंतर्गत प्लास्टिक प्रतिबंध की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

यह भी पढ़े-  महारेरा ने रियल एस्टेट डेवलपर्स को घर खरीदार को ब्याज सहित 66 लाख रुपये तक लौटाने का आदेश

अगली खबर
अन्य न्यूज़