खड्डों को भरने का काम शुरु

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

वडाला- बीएमसी के आदेश के बाद वड़ाला के बरकत अली नाका से जनरल अरुण कूमार वैद्ध मार्ग पर पड़े खड्डों को भरने का काम बीएमसी ने शनिवार से शुरु कर दिया है। इस मार्ग पर 60 खड्डे है जिनमें से 35 खड्डों को शनिवार को बीएमसी ने भर दिया। मनसे के स्थानिय नेता संजय बंशी ने इस रोड़ पर पड़े खड्डों की एक सीडी बनाकर एप उत्तर विभाग के कार्यकारी अभियंता मानदेव तलपे को 14 अक्टूबर को दी ।जिसपर कार्रवाई करते हुए बीएमसी ने इन खड्डों को भरने का काम शुरु कर दिया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़