बाज का रेस्क्यू ऑपरेशन और खतरे में तीन जिंदगियां

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

महालक्ष्मी - रेलवे पटरी के पास हाई टेंशन वायर में फंसे बाज़ का बचाने में फायर ब्रिगेड के तीन जवानों ने अपनी जान जोखिम में डाल दी। घटना शनिवार शाम की है जब महालक्ष्मी रेलवे स्टेशन के पास बने यार्ड में रेलवे के हाई टेन्शन वायर में एक बाज़ फंस गया। जिसे बचाने के लिए पहुंचे फायर ब्रिगेड के तीन जवान हाई टेंशन वायर से की चपेट में आ गए। हादसा इतना खौफनाक था कि चश्मदीद सिर्फ बताने में रोने लगती है। तीनों घायल फायर ब्रिगेड के जवानों को नज़दीक के वोकहार्ड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां तीनों की हालात बेहद गंभीर बनी हुई है। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी उस बाज़ को भी ढूंढ कर साथ ले गए। एक छोटी सी चूक और इतना बड़ा हादसा। जिसके बाद इनकी सुरक्षा तैयारियों पर भी सवाल उठने लगे हैं। आखिर क्यों बिना तैयारियों के इन लोगों को इस रेस्क्यू ऑपरेशन पर भेजा गया। या फिर इतने खतरनाक रेस्क्यू ऑपरेशन को हल्के में लिया गया। जिसकी वजह से तीन जिंदगियां खतरे में पड़ गई। फिलहाल इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़