KDMC : मेनहोल में दम घुटने से तीन लोगों की मौत

डोंबिवली के खंबालपाड़ा इलाके में मेनहोल डम घुटने से 3 लोगों की मौत हो गयी। ये तीनो कल्याण डोंबिवली महापालिका के कर्मचारी थे। बताया जाता है कि यह घटना उस समय घटी जब तीनों मेनहोल साफ़ कर रहे थे।

 क्या था मामला?

खंबालपाड़ा में MIDC इलाके में शुक्रवार की सुबह मेनहोल सफाई का काम चल रहा था।दोपहर के समय ये तीनो एक साथ एक मेनहोल की सफाई के लिए उसमे गए, लेकिन जहरीली गैस के कारण इन तीनों का दम घुट गया जिससे इनकी मौत हो गई। ये तीनों ठेका पद्धति पर केडीएमसी में काम करते थे।

सूचना पाकर मौके पर तत्काल दमकल कर्मचारियों ने पहुंच कर तीनो के शव बाहर निकले। तीनों के शवों को नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया।

इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है। सरकार भी सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं करती और कर्मचारी भी अपनी जान पर खेल कर काम करते हैं जिसकी परिणीति इस तरह की घटनाओं के रूप में सामने आती है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़