मीरा-भायंदर शहर (Mira-Bhayandar) में सोमवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 34 नए केस सामने आए हैं। साथ ही मीरा-भायंदर महानगरपालिका (MBMC) के मुताबिक इस बीमारी के चलते कल 2 व्यक्ति की मौत भी हो गई है।
कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए मीरा-भायंदर महानगरपालिका (MBMC) ने इस क्षेत्र में 22 अप्रैल से लगातार पूर्ण लॉकडाउन रखा था। पर बाद में रियायत दी गई है।
सोमवार को कोविड-19 के 34 नए मामले सामने आने के बाद टोटल संख्या 533 हो गई है। वहीं कल इस बीमारी से 15 लोग रिकवर हुए हैं। टोटल रिकवर की संख्या 318 है।