वसई के मिठागर इलाके में 400 लोग फंसे!

भारी बारिश के कारण वसई के मिठागर इलाके में 400 लोगों के फंसे होने की खबर है। बताया जा रहा है की मिठागर इलाका काम करनेवाले कामगारों की बस्ती है। भारी बारिश के कारण इस इलाके में जलभराव हो गया है। जिसके कारण इलाके में 400 लोगों के फंसे होने की खबर है।

यह भी पढ़े- गड्ढों के विरोध में एमएनएस का अनोखा 'पूजा अर्चना' आंदोलन

वसई, नालासोपारा में पिछलें कुछ घंटो से जोरदार बारिश हो रही है। इन इलाकों में कई जगहों पर पानी भरा है। इस इलाके में कामगारों की बस्ती है। इस बस्ती में लगभग 400 लोग रहते है। स्थानीय अधिकारियों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दे दी है।

बचाव कार्य शुरु

पालघर आपत्ती व्यवस्थापन कक्ष अधिकारी विवेकानंद कदम और वसई तहसीलदार किरण सुरवसे से मिली जानकारी के मुताबिक वसई महापालिका मदद पथक और महसूल विभाग के कर्मचारी नवघर मिठाघर पहुंचकर लोगों को बचाने का कर रहे है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़