बारिश के पहले 500 रास्तों की होगी मरम्मत

रास्तों के काम में हुई गड़बड़ियों की जांच में पाये जानेवाले दोषी ठेकेदारों के खिलाफ हो रही कार्रवाई के बावजूद भी कंपनियों से बाकी बचे रास्तों के कार्यों को पूरा करा कर लिया जाएगा। बीएमसी ने इसकी जानकारी दी है। साथ ही बीएमसी ने यह भी दावां किया है की 15 मई तक 448 रास्तों के कार्य पूरे कर लिये जाएंगे।

मुंबई में ‘एम/ पश्चिम’, ‘एस’ , ‘टी’ और ‘एस औक टी’ विभाग में रास्तों का कार्यों को मंजूरी मिलने के बाद कांग्रेस के नगरसेवक आसिफ जकेरिया ने आरोप लगाया था की ठेकेदारों को पैसे बाटे जा रहे है। साथ ही बीएमसी में विपक्ष नेता रवि राजा ने मांग की है की बीएमसी में ठेकेदारी कामों की एक रिपोर्ट स्थायी समिति के सामने पेश की जाए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़