फडणवीस सरकार ने किया प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेर बदल

वैसे तो आईएएस अधिकारियों के तबादले कोई नहीं बात नहीं है लेकिन फडणवीस सरकार के द्वारा एक साथ 60 आईएएस अधिकारियों के ताबादले राजनितिक गलियारों में जरुर चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि इसकी उम्मीद पहले से ही की जा रही थी। एमएमआरडीए कमिश्नर यूपीएस मदान के अलावा बीएमसी में भी तबादले की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

सरकार के इस तबादले के अनुसार प्रधान सचिव नितिन गद्रे को सामान्य प्रशासन जांच अधिकारी से हटाकर अब पर्यटन व सांस्कृतिक विभाग में भेज दिया गया है, उनकी जगह पर वलसा नायर सिंह की नियुक्ति की गयी है इसके अलावा उन्हें नागरिक विमानन और उत्पाद शुल्क की भी जिम्मेदारी दी गई है।

एसवीआर श्रीनिवास को धारावी रीडिवेलपमेंट में भेजा गया गया। घाटे में चल रही बेस्ट के जनरल मैनेजर जगदीश पाटील को सहकारिता आयुक्त बनाया गया अब बेस्ट की जिम्मेदारी सुरेंद्र बागडे संभालेंगे। महेश झगड़े को नाशिक का विभागीय आयुक्त बनाया गया है। आरआर जाधव को दुग्ध आयुक्त बनाया गया है।

निधी पांडे को औरंगाबाद कलेक्टर से राजीव गांधी आरोग्य योजना में बतौर सीईओ नियुक्त किया गया। सुरेश काकणी को महाराष्ट्र एयरपोर्ट डिवेपलमेंट कंपनी, बिपिन शर्मा को कौशल्य, रोजगार व उद्यम विभाग का आयुक्त नियुक्त किया। मुंबई शहर की कलेक्टर अश्विनी जोशी को उत्पाद शुल्क में लाया गया।

कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार की दूसरी सूची में मुंबई बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त संजय देशमुख और पल्लवी दराडे को भी दूसरी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़