बांद्रा ब्रिज पर मिला 7 फुट लंबा अजगर

  • नितेश दूबे & वैभव पाटील
  • सिविक

कलानगर और माहिम इलाके में नंदा दिप गार्डन इलाके में रविवार रात को 11 बजे के आसपास 7 फुट के अजगर बरामद किया गया। जैसे ही आसपास के लोगों ने अजगर को देखा तुरंत इसकी जानकारी सर्पमित्र को दी। जानकारी मिलने के बाद सर्पमित्र ने अजगर को पकड़ा।

7 फुट लंबा अजगर

इंडियन रॉक पायथन (भारतीय अजगर) जाति का ये अजगर 7 फुट लंबा होने के साथ साथ बिना जहर का था। सर्प मित्रों ने इस साप को पकड़ने के बाद ठाणे के वन विभाग के हवाले कर दिया। सर्पमित्र अतूल कांबले का कहना है की मुंबई के उपनगरों और मेट्रो के निर्माण के कारण जमीन में कपन होता है जिसके कारण ये साफ बाहर आ जाते है।

यह भी पढे़- 35 टन राहत सामग्री केरल भेजेगी महाराष्ट्र सरकार

सर्पमित्रों ने जानकारी दी है की रिहाईशी इलाको में साप निकलने की वारदाते दिन बा दिन बढ़ती जा रही है। पिछले महीने तीन से चार अजगर बीकेसी इलाके में दिखाई दिए है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़