रेलवे यात्री अब नहीं रहेंगे प्यासे, स्टेशन में मिलेगा शुद्ध पानी

रेलवे स्टेशनों पर पीने के पानी के लिए बने नालों के आसपास फैली गंदगी से जल्द ही छुटकारा मिलेगा। अब रेलवे यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए स्टेशनों पर हाईटेक ऑटोमैटिक वाटर वेंडिंग मशीन लगाने जा रही है। मशीनों द्वारा उपलब्ध होने वाले पानी के लिए यात्रियों से शुल्क लिया जायेगा। यह सेवा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की तरफ से शुरू की गई है। इस समय मध्य रेलवे के 20 स्टेशनों पर 37 वाटर वेंडिंग मशीन लगाई गई हैं। मध्य रेलवे में इस तरह से कुल 76 मशीनें लगाई जाएंगी।

मध्य रेलवे के उपनगरीय स्टेशनों में जैसे सीएसटी, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे और कल्याण स्टेशनों पर 4 तो पनवेल में 3, इगतपुरी में 2, तो भायखला, परेल, कुर्ला, घाटकोपर, कांजूरमार्ग, विक्रोली, मूलुंड, कलवा, मुंब्रा, डोंबिवली, मानखुर्द, किंग सर्कल और रे रोड में 1-1 मशीनें लगाई जाएंगी।

इन मशीनों में पैसे डालने पर पानी मिलेगा। 1रूपये में 300 मि.ली, 3 रूपये में 500 मि.ली, 5 रूपये में 1 लीटर, 8 रूपये में 2 लीटर और 20 रूपये में 5 लीटर पानी मिलेगा, जबकि पीने के लिए एक ग्लास पानी की कीमत 2 रूपये होगी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 





अगली खबर
अन्य न्यूज़