जाति प्रमाणपत्र की पड़ताल के लिए विशेष अभियान

अनुसूचित जाति के छात्रों जाति प्रमाणपत्र आसानी से मिल सके, इसीलिए आदिवासी संशोधन व प्रशिक्षण संस्था ने ऑनलाइन सेवा शुरू की है। इस ऑनलाइन सेवा के अंतर्गत छात्र e-Tribe पोर्टल पर जाकर https://www.etribevalidity.mahaonline.gov.in इस लिंक लॉगिन करके जाति प्रमाणपत्र के लिए निवेदन कर सकता है। साथ ही जाति प्रमाणपत्र की पड़ताल के लिए एक विशेष मुहीम भी शुरू किया है।

ऑनलाइन सेवा शुरू 

इस बारे में संबंधित समिति की जांच करने वाली टीम छात्र के स्कूल और उसके जाति प्रमाणपत्र से संबंधित जितने भी पत्र उपलब्ध कराए गए हैं उनकी जांच करेगी। इस संबंध में पुणे स्थित आदिवासी संशोधन और प्रक्षिक्षण संस्थान ने हेल्पलाइन नंबर 022 - 26360941 भी शुरू किया है। यह हेल्पलाइन नंबर सुबह 9 बजे से 7 बजे तक शुरू रहेगा। इस नंबर पर सभी छात्रों का मार्गदर्शन किया जायेगा साथ ही उनके प्रश्नों का हल बताया जायेगा।

होगी दैनिक समीक्षा 

इस ऑनलाइन सेवा के अंतर्गत सीनियर अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन कार्य की समीक्षा की जाएगी। अनुसूचित जनजाति के छात्रों को मिलने वाली इस प्रमाणपत्र को लेकर अन्य सावधानियां भी बरती जा रहीं हैं ताकि कोई गड़बड़ी न हो। इस संबंध में टेलीफोन सुविधा भी उपलब्ध कराये गए हैं-

ठाणे विभाग (ठाणे, मुंबई, मुंबई उपनगर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग) वर्तक नगर प्रभाग समिती कार्यालय, वर्तकनगर, ठाणे (पश्चिम), ठाणे, टेलीफोन नंबर- 022-25883505

अगली खबर
अन्य न्यूज़