अब बीएमसी की वेबसाइट पर देखिये मुंबई के विकास का नक्शा

बीएमसी द्वारा तैयार की गई विकास योजना (डेवलपमेंट प्लान) 2034  को मंजूरी मिल गयी है। अब राज्य सरकार की तरफ से इस मुंबई शहर के विकास प्लान को आम जनता बीएमसी की अधिकारिक वेबसाइट पर भी देख सकेंगे।

लोग इस प्लान को बीएमसी की वेबसाइट Portal.mcgm.gov.in और  www.mcgm.gov.in जाकर आसानी से देख सकेंगे। बीएमसी डरा जारी की गयी एक प्रेस विज्ञप्ती के मुताबिक इस वेबसाइट के साथ साथ बीएमसी के मुख्यालय के सभागृह नंबर 3 में भी जाकर लोग इसका अवलोकन कर सकते हैं।

इस मानचित्र के अनुसार, नागरिकों को 5 अगस्त तक अपने आपत्तियां जमा करने की समयसीमा दी गई है। विकास योजना के उप निदेशक संजय दराडे ने बताया कि राज्य सरकार के कृषि विभाग के उप निदेशक के पास सूचना और आपत्तियां जमा कराई जा सकती हैं। 8 मई को विकास योजन-2034 को राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में बदलाव की मंजूरी दी गयी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़