ट्री प्लांटेशन कार्यक्रम में पहुंची अमृता फडणवीस !

 नेशनल पार्क में ट्री प्लांटेशन के कार्यक्रम में पहुंची महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने मराठा आरक्षण के मुद्दे पर कुछ कहने से मना कर दिया। अमृता फडणवीस ने कहा की यह एक राजनितिक मुद्दा है और मै इसपर कुछ नहीं कह सकती। अमृता फडणवीस ने कहा की यह मामला कोर्ट में है और इसपर सरकार अपनी तरफ से भी इस मामले को देख रही है इसलिए इस मसले पर मैं कुछ नहीं कह सकती।

हिंसक मराठा आन्दोल पर अमृता फडणवीस ने कहा कि मराठा समाज के लोगों ने हमेशा से अहिंसा से अपनी बात सामने रखी हैं। कुछ घटनाएं जरुर हुई है लेकिन मुझे यकीन हैं कि आगे बहुत शांति से मराठा समाज अपनी बातों को रखेगा।

मुख्यमंत्री ने की मराठा मंत्रियों से मुलाकात

गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने राज्य कैबिनेच के माराठा मंत्रियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में माराठा आरक्षण के मुद्दे को लेकर आगे की रणनिती तैयार की गई।

अगली खबर
अन्य न्यूज़