देशपांडे जेल में, बीएमसी लगी काम पे

  • मंगल हनवते & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

मुंबई – गड्ढे आंदोलन मामले में मनसे के बीएमसी गटनेता संदीप देशपांडे व नगरसेवक संतोष धुरी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद से ‘यांचा गुन्हा काय’ (इनका गुनाह क्या है) इस तरह के बैनर मनसे द्वारा मुबई भर में लगाए जा रहे हैं। रविवार को बीएमसी ने सभी विभाग के कार्यालयों में कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर उखड़े पेवर ब्लॉक व गड्ढे भरने का काम करने का आदेश दिया है।

‘महापालिकेचा अजब न्याय’ (बीएमसी का अजब न्याय) इस तरह के शीर्षक के नीचे मुफ्त की वेतन, काम चोरी, जैसे सवाल मनसे ने उठाए हैं।

वहीं दूसरी तरफ बीएमसी ने गड्ढे भरने का काम शुरु कर दिया है। रविवार को सात रस्ता स्थित सानेगुरुजी मार्ग, जे जे के पास की सड़क, के के मार्ग, लवलेन, मोतीशाह लेन, रामभाऊ भोगले मार्ग, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मार्ग आदि सड़कों की मरम्मत का काम शुरु हो गया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़