पुनर्वसन के लिए चुनाव बहिष्कार का निर्णय

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

सीएसटी - पिछले 10 सालों से पुनर्वसन की राह तक रहे अंधेरी के संदेश नगर और क्रांति नगर के रहिवासी आखिरकार आजिज आकर पिछले तीन दिनों से आजाद मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं। इतना ही नहीं इन्होने चेतावनी दी है कि अगर चुनाव से पहले इनके पुनर्वसन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो ये चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे। पिछले 60 सालों से यहां करीब 4 हजार लोग रह रहे हैं, इनकी मांग है कि इन्हें एमयुटीपी नियम के अंतर्गत घर बना कर दिया जाए। यहां के लोगों ने इस संदर्भ में कई बार नगरसेवक से लेकर सीएम तक को सूचना दी गयी लेकिन इनकी सुध नहीं ली गयी। यहाँ के लोगों का आरोप है कि नेता इनसे केवल वोट लेने आते हैं उन्हें हमारे हक़ से कोई मतलब नहीं है, इसीलिए इन्होने चुनाव बहिष्कार का फैसला लिया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़