बीएमसी मे 900 करोड़ का कचरा घोटाला

मुंबई - बीएमसी पर पहले से ही कई तरह के घोटालों के आरोप लगते आ रहे है। लेकिन अब बीएमसी पर एक और घोटाले का आरोप लग रहा है।बीएमसी के एन, एस और टी वार्ड में 900 करोड़ का कचरा घोटाला सामने आया है। मनसे नगरसेविका सुजाता फाटक ने इस घोटाले का पर्दाफाश किया है।

मनसे गटनेता संदीप देशपांडे का कहना है 2012 से 2017 तक के लिए कचरे उठाने के लिए बीएमसी ने टेंडर निकाला था। देवनार डंपिंग ग्राउंड तक गाड़ियों की फेरियों में गड़बड़ी की गई है। संदीप देशपांड ने बीएमसी से इस मामले की जांच के साथ- साथ दोषी पाये जानेवाले अधिकारी पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़