गड्ढा बना आफत

  • सागीर अंसारी & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

शिवाजी नगर - शिवाजी नगर के बाजी प्रभु देश पांडे मार्ग से नए बस डिपो को जोड़ने वाली सड़क क्र.8 पर खुदे गड्ढे से क्षेत्र में सप्लाई होने वाली जीवन आवाश्यक वस्तुओं की सप्लाई में अवरोध हो रहा है, क्योंकि यहां से भारी वाहन नहीं गुजर सकते, साथ ही यह गड्ढा किसी के लिए भी किसी भी वक्त खतरनाक शाबित हो सकता है। स्थानीय रहिवासी शरीफ खान ने बताया कि यह गड्ढा पिछले कई दिनों से खुदा पड़ा है, यहां पर गड्ढ़ा पानी की लाइन को ठीक करने के लिए बीएमसी के ठेकेदार ने खोदा था पर इस गड्ढे को अभी तक नहीं भरा है। इस गड्ढे से किसी की जान भी जा सकती है। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़