परेल पूर्व - बुद्ध मंदिर मार्ग के फुटपाथ पर लकड़ी औऱ प्लास्टिक को अवैध तरिके से रखा गया है। जिसके कारण अब ये फुटपाथ लोगों के इस्तेमाल में नहीं आ रहा है। बीएमसी को शिकायत करने के बाद भी अभी तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
इस इलाके में बड़े पैमाने पर बांबू व्यवसायी है। जिसके कारण पिछलें कई समय से यहां पर बांबू रखे जा रहे है। स्थानिय महिला कोमल पंदारे का कहना है की बीएमसी को कई बार इस बारे में सुचित किया है लेकिन बीएमसी ने अभी तक इसपर कोई कार्यवाई नही की है। जब इस बारे में सहायक आयुक्त विश्वास मोटे से संपर्क किया, तो उन्होने कहा की फुटपाथ के अवैध इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई कि जाएगी।