Bank Strike: बैंक संबंधित सभी काम जल्द से जल्द निपटा लें, होने वाली है हड़ताल

इस महीने के आखिर में लगातार चार दिन बैंक बंद हो सकते हैं जिससे आम लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। सरकार द्वारा बैंकों के विलय किये जाने और अपनी अन्य मांगों के चलते बैंक यूनियन ने हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है। इस बाबत बैंक यूनियनों  जैसे ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर कॉन्फेडरेशन (AIBOC), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA) इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस (INBOC) और नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स (NOBO) ने  इंडियन बैंक एसोसिएशन के अध्यक्ष को एक पत्र लिख इस बारे में अवगत कराया है।

नोटिस में कहा गया है कि सभी राष्ट्रीयकृत बैंक 26 और 27 सितंबर को हड़ताल पर जाएंगे। हालांकि, अगले दिन यानी 28 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार है और उसके बाद रविवार, इसीलिए बैंक 4 दिनों के लिए बंद रहेंगे।

 इन मुख्य मांगों को लेकर बैंक कर्मी करेंगे हड़ताल

  1. बैंकों के प्रस्तावित विलय को वापस लेने,
  2. चार्टर के मुताबिक पे रिवजिन किया जाए,
  3. सप्ताह में पांच दिन कार्यावधि की जाए,
  4. नेशनल पेंशन स्कीम को डिफाइन करें,
  5. ग्राहकों के सर्विस चार्ज को कम करें,
  6. सतर्कता से संबंधित मौजूदा प्रक्रियाओं में बाहरी एजेंसियों का हस्तक्षेप रोकने,
  7. सेवानिवृत्त कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों को सुलझाने, 
  8. पर्याप्त भर्तियां करने, 
  9. एनपीएस को समाप्त करने

आपको बता दें कि सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की दस राष्ट्रीयकृत बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने का निर्णय किया है जिसका विरोध ये राष्ट्रीयकृत बैंक कर रहे हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़