शाम 5 बजे तक के रुझानों पर नजर डालें तो एनडीए को 342 सीटें और यूपीए को 95 सीटें मिली हैं। सुबह 8 बजे से लोकसभा चुनाव की काउंटिंग शुरु हो गई थी। काउंटिंक के 1 घंटे में ही रुझानों ने बीजेपी को बहुत के पार कर दिया था। इन नतीजों पर हरेक ट्विटर यूजर्स की नजर थी और उन्होंने बीजेपी की जीत और कांग्रेस की हार को लेकर कई सारे मीम्स शेयर किए है। इनमें से हम आपके लिए सात ऐसे मीम लेकर आए हैं जोकि सबसे ज्यादा फनी और पसंद किए गए हैं। इन्हें देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।