‘चुनावी’ बेस्ट का बजट

मुंबई - बेस्ट उपक्रम का 2017-18 का बजट शुक्रवार को बेस्ट समिति ने मंजूर किया गया है। बेस्ट उपक्रम के बजट में कर्मचारियों के सानुग्रह अनुदान के लिए 25 करोड़ रुपए का प्रोविजन फंड 590.74 करोड़ बराबर का बजट मंजूर किया गया। बीएमसी चुनाव को ध्यान में रखकर इस बजट मे किसी भी प्रकार के किराए में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। टीडीएलआर के जाने से बेस्ट के बिजली विभाग को इस साल 1 हजार करोड़ का मुनाफा हुआ है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़