खुले में शौच करने से रोकेगा 'दरवाजा बंद' अभियान

एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि 2018 तक राज्य के सभी शहरों और जिलों में खुले में शौच करने पर पाबंदी लगाएंगे और पीएम मोदी के स्वच्छ भारत का सपना पूरा करेंगे। फडणवीस ने यह बात केन्द्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज्यमंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर की उपस्थिति में कही। तोमर इस समय महाराष्ट्र दौरे पर हैं. इस मौके पर जल आपूर्ति मंत्री बबनराव लोणीकर और महानायक अमिताभ बच्चन भी उपस्थित थे।

इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने स्वच्छ भारत अभियान का एक वीडियो भी पोस्ट किया।


  • इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि 'दरवाजा बंद' नाम को लेकर पहले तो लोगों ने खूब विरोध किया। लेकिन जिन गाँवों ने यह पुरस्कार जीता है उन्होंने इस नाम के अर्थ को सार्थक किया।



राज्य शासन के पानी आपूर्ति और स्वच्छता विभाग की तरफ से खुले में शौच करने में पाबंदी और संत गाडगेबाबा ग्राम स्वच्छता अभियान के तहत 11 जिलों में जिले स्तर पर चलाए जा रहे अभियान का पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया। यह पुरस्कार वितरण देवेन्द्र फडणवीस और अमिताभ बच्चन के हाथों किया गया।



राज्य के 149 तालुका, 16581 ग्रामपंचायत, 23844 गांव स्वच्छता अभियान सफलता पूर्वक चलाया गया आयर यहां गांवों में पूरी तरह से खुले में शौच में पाबंदी लगी।  2016-17 में राज्य भर में 19 लाख 17 हजार 670 शौचालयों का निर्माण कराया गया।




डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 



अगली खबर
अन्य न्यूज़