ओबीसी आरक्षण की रक्षा करने में बीजेपी कोई कसर नही छोड़ेगी- सांसद मनोज कोटक

ओबीसी कें सम्मान में भाजपा मैदान में"इस नारे के साथ आज मुंबई के मुलुंड टोलनाके  पर सांसद मनोज कोटक (Manoj kotak)  ने विधायको,नगरसेवक और बीजेपी (BJP)  कार्यकर्ताओं के साथ चक्काजाम किया और ठाणे से मुंबई की ओर आनेवाली गाड़ियों को रोका गया,उसके बाद पुलिस ने मनोज कोटक और बीजेपी के नेताओ और  को अरेस्ट कर नवघर (Navghar) पुलिस स्टेशन लेकर गयी।

महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण रद्द किए जाने के मुद्दे पर बीजेपी आक्रामक नजर आ रही है।पुरे महाराष्ट्र में आज इसी तरह चक्काजाम किया गया। इस मौके पर सांसद मनोज कोटक ने  कहा कि "एमवीए सरकार की निष्क्रियता के कारण ओबीसी समाज का आरक्षण रदद्  हुआ है,ओबीसी आरक्षण के रक्षण करने में बीजेपी कोई कसर नही छोड़ेगी,सरकार का विरोध करने के लिये हमने मुलुंड में आंदोलन किया,सरकार ने हमे भले अरेस्ट किया हो लेकिन ओबीसी समाज को उनका हक दिलाने के लिये हम लड़ते रहेंगे,"'।

इस मौके पर पूर्व मंत्री विधायक आशीष शेलार,विधायक मिहीर कोटेजा, विधायक पराग शहा, बीएमसी बीजेपी गटनेता प्रभाकर शिंदे,नगरसेवक भालचंद्र शिरसाट, नगरसेवक प्रकाश गंगाधरे,नगरसेवक निल सोमय्या, नगरसेविका बिंदू त्रिवेदी,नगरसेविका रजनी केणी,नगरसेविका जागृती पाटील के अलावा बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़