राजनैतिक दिग्गजों को झटका !

मुंबई - बीएमसी ने 2017 के चुनाव के मद्देनजर सोमवार को वॉर्ड की पुनर्रचना जाहिर की है। वॉर्ड में से प्रभाग कम किए गए हैं। जबकि कुछ वॉर्ड में प्रभाग बढ़ाए गए हैं। इस फेरबदल से कई राजनैतिक दिग्गजों को बड़ा धक्का लगने वाला है।

बीएमसी 2012 की प्रभाग रचना व 2017 की प्रभाग रचना को ग्राफिक्स में देखिए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़