मंत्रालय रहीवासी परिसर मे डेंगू ।

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

नरिमन पॉईंट - मुंबई में डेंगू के मामले बढ़ते ही जा रहे है । मंत्रालय के रहीवासी परिसर में भी इन दिनों डेंगू प्राभावित कई मरीज है । मंत्रालय में काम करनेवाले कर्मचारी इस रहीवासी परिसर में रहते है । इस रहीवासी परिसर में 90 से ज्यादा घर है । ज्यादातर घरों में लोगों को तेज बूखार हुआ है । तो वहीं 10 से 15 लोगों मे डेंगू के लक्षण पाएं गए है । जहां एक तरफ बीएमसी के कर्मचारी बड़े बड़े अधिकारियों के निवास पर धूएं का छिड़काव करते है तो वही दूसरी तरफ इस रहीवासी परिसर में धूएं का छिड़काव नहीं करते । रहीवासी परिसर में रहनेवाले सतीश काटकर और दिपक गुरव का कहना है की बीएमसी का एक भी कर्मचारी इस तरफ साफ सफाई पर ध्यान नहीं देता है ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़