बोरीवली में बीएमसी ने तोड़ा सब्जी मार्किट, फेरीवालों में आक्रोश

12  अक्टूबर 2020 को उत्तर मुंबई के बोरीवली (Borivali)  पूर्व पश्चिम फ्लाईओवर  के नीचे की जगह पर स्थित फल सब्जी मार्केट को मनपा (BMC)  प्रशासन ने तोड़ दिया। यह मार्केट मनपा के मार्केट रिजर्वेशन में ही स्थित है। सारे नियम, कानून , जनप्रतिनिधि के पत्रव्यवहार को ताक पर रखकर मनपा किसी एक शिकायतकर्ता की बात को तवज्जो देती है । इस मार्किट में भाजी लगानेवालो का कहना है कि बीएमसी उनके साथ अन्याय कर रही है। 

इस बात की शिकायत स्थानीय सांसद गोपाल शेट्टी  (Gopal shetty) ने मनपा से की है सांसद गोपाल शेट्टी जी ने संतप्त होकर कहा की आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी किसानों के लाभालाभ हेतु, बेरोजगारी निर्मूलन हेतु सतत परिश्रम कर रहे हैं और आज उत्तर मुंबई के बोरीवली क्षेत्र में मात्र दो ही मार्केट है, जहां से करदाता नागरिक और छोटे छोटे फल सब्जी विक्रेता थोक माल लेकर अपनी रोजी रोटी कमाते हैं, किसानों को सीधे मंडी मिलती है, यह मार्केट किसी के अड़चन रूप नहीं है । ना ही मनपा की जमीन पर है यह प्राइवेट प्लॉट पर है उसके बावजूद मनपा का रवैया "अहो वैचित्रं"  जैसा है । स्थानिक आयुक्त, उपायुक्त, ऐसे नागरिकों के सहूलियत और आवश्यकता भरे मसले के गलत रिपोर्ट बनाकर कमिश्नर को भेजते हैं जिसके कारण बिना सोचे समझे तोड़क कारवाई हो जाती है। 

आपको बता दें कि सब्जी मार्केट  (Vegetable market)को हटाने के बाद सब्जी विक्रेताओं में इसे लेकर काफी गुस्सा है सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बीएमसी ना ही तो उनकी सुनवाई कर रही है और ना ही उन्हें सब्जी बेचने के लिए कोई और विकल्प दे रही है

अगली खबर
अन्य न्यूज़