आसान नहीं होगा बीएमसी अधिकारियों का विदेश दौरा

मुंबई- विकास के नाम पर विदेश घूमनेवाले अधिकारियों पर बीएमसी कमिश्नर ने नकेल कसनी शुरु कर दी है। दुसरे देशो के विकास कार्यों को देखने के लिए कई बार बीएमसी अधिकारी  विदशो के दौरे पर जाते है। बीएमसी कमिश्नर ने नया आदेश जारी करते हुए कहा की अब अतिरिक्त आयुक्त के इजाजत के बाद ही कोई भी अधिकारी विदेश दौरे पर जा सकता है।

बीएमसी के कई प्रोजेक्टो में विदेशी कंपनिया भी दावेदारी ठोकती है। जिसके लिए विदेशी कंपनियो की स्थिती और उनके द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी लेने के लिए बीएमसी अधिकारी विदोश दौरो पर जाते है। लेकिन अब इस आदेश के बाद उन्हे अतिरिक्त आयुक्त से विदेश जाने के लिए इजाजत लेनी होगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़