11 मंजिला इमारत क्यों हो रही धराशायी ?

  • रोहित पोखरकर & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

मस्जिद बंदर - मस्जिद बंदर स्थित केशवजी नाईक रोड पर अवैध इमारत पर तोड़क कार्रवाई का काम आखिरी चरण में है। दो दिनों के भीतर इस इमारत के तोड़ने का काम पूरा कर लिया जाएगा। 11 मंजिला इस इमारत को 4 मंजिल तक बनाने के लिए अनुमति दी गई थी। पर नियमों को ताक पर रख कर 11 मंजिली इमारत तान दी गई। इस इमारत के सामने रेलवे का पुल है। पुल को नुकसान ना पहुंचाते हुए इमारत को तोड़ने का काम जारी है।

यह इमारत बी वॉर्ड के सहायक आयुक्त उदयकुमार शिरुरकर के मार्गदर्शन में तोड़ी जा रही है। अब देखना होगा कि उदयकुमार शिरुरकर के इस काम से अवैध निर्माण काम में कितनी लगाम लगती है।

इस पर उदयकुमार शिरुरकर का कहना है कि इस 11 मंजिली इमारत को तोड़ने का आश्वासन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया था। इस इमारत को तोड़ने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। रेलवे द्वारा हमें सपोर्ट नहीं किया गया, फिर भी हमने इस इमारत को जमीदोज किया, दो दिनों के भीतर यह इमारत पूरी तरह से तोड़ दी जाएगी। मुझे उम्मीद है कि इस इमारत के तोड़े जाने से और भी अवैध निर्माण कामों पर लगाम लगेगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़