अवैध फेरीवालों पर बीएमसी का डंडा

  • मंगल हनवते & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

मुंबई- शहर की सड़कों पर अवैध रुप से ठेला व गाड़ी लगाने वाले एक लाख से अधिक अनधिकृत फेरीवालों के खिलाफ मुंबई महानगर पालिका द्वारा कार्रवाई की गई है। 1 अप्रैल से 30 सितंबर 2016 के बीच छह महीनों के दौरान बीएमसी द्वारा 1 लाख 12 हजार अनधिकृत फेरीवालों पर कार्रवाई की गई। उनके पास से 30 करोड़ 59 लाख 33 हजार 501 रुपए का माल जब्त किया गया। साथ ही 2 करोड़ 3 लाख 55 हजार 344 रुपये का दंड वसूल किया गया।

-1 लाख 12 हजार 651 अनधिकृत विक्रेताओं पर कार्रवाई

-2 करोड़ 3 लाख 55 हजार 344 रुपए का दंड वसूला

-5 हजार 160 हाथ गाड़ी जब्त

-1,044 सिलिंडर्स जब्त

-57 टेबल, स्टाॅल जब्त

-24 गन्ने की मशीन जब्त

-नाशवंत पदार्थों की बिक्री करने वाले 35 हजार 928 व अनाशवंत पदार्थों बिक्री करने वाले 50 हजार 336 विक्रेताओं और 20 हजार 72 अनधिकृत खाद्यपदार्थ की बिक्री करने वाले कुल 1 लाख 12 हजार विक्रेताओं पर कार्रवाई

-जी उत्तर विभाग में सर्वाधिक 13 हजार 173 अनधिकृत फेरीवालों पर कार्रवाई

-ए विभाग में 8 हजार 56 व आर विभाग में 6 हजार 248 फेरीवालों पर कार्रवाई

अगली खबर
अन्य न्यूज़