बीएमसी की पहल: भगवान को चढ़ा हुआ माला, फूल दीजिये और पाइए ऑर्गेनिक खाद

  • सचिन धानजी & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

गणेशोत्सव शुरू होने के बाद गणपति को चढ़ने वाले हार, माला, फूल और अन्य सामग्रियों को लोग समंदर में फेंक देते है जिससे प्रदुषण तो फैलता ही है, साथ ही यह समुद्री जीवो के लिए भी हानिकारक होता है। लेकिन अब इसे रोकने के लिए बीएमसी ने एक अनोखा कदम उठाया है। बीएमसी के द्वारा विसर्जन के लिए आने वाले भक्तों को इन सामग्रियों को जमा का रही है और इसके बदले उन्हें इन्ही समाग्रियों से बना हुआ खाद दे रही हैं, जो कि पौधो के लिए काफी फायदेमंद होता है।  

के-पूर्व विभाग के सहायक आयुक्त देवेंद्र जैन ने बताया कि बीएमसी के-पूर्व विभाग की तरफ से जोगेश्वरी शामनगर तलाब और विलेपार्ले के हेडगेवार मैदान में भक्तों के द्वारा विसर्जन के लिए लाए गये माला, फूलों और अन्य सामग्रियों को जमा करा रही है। इन दोनों स्थानों से जमा किये हुए सामग्रियों को मशीनों की सहायता से खाद का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए दो मशीनों को लगाया गया है। 

जैन ने यह भी कहा कि डेढ़ दिन की गणपति के साथ साथ 5 और 7 दिन की गणपति के विसर्जन में जो सामग्रियां इकट्ठे किये गये थे उनसे भी इसी तरह के खाद का निर्माण किया गया था।

शामनगर तलाब और हेडगेवार मैदान सहित अन्य स्थानों से भी लगभग इसी तरह के लगभग 500 किलो सामग्रियां इकट्ठी की गई थीं। इनसे जो खाद बनीं उन्हें विसर्जन में आये हुए भक्तों में बांट दिया गया और उनसे माला, फूल और अन्य तरह की सामग्रियां ले ली गई।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़