अब मुंबईकरों से स्वच्छता बारे में राय जानेगी बीएमसी !

मुंबई को स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश में पहले नंबर पर लाने के लिए अब बीएमसी ने कमर कस ली है। शहर में अब स्वच्छता के बारे में बीएमसी मुंबईकरो से राय लेगी और साथ ही स्वच्छता के बारे में उसके विचार को जानेगी। इसके लिए बीएमसी ने एक निजी संस्था पर इसकी जवाबदारी दी है। इसके साथ ही स्वच्छता से जुड़े एक ऐप का भी प्रसार लोगों मे किया जाएगा। इस मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किस प्रकार किया जाए , इसकी भी जानकारी लोगों को दी जाएगी। इस ऐप के जरिए आप साफ सफाई में होनेवाले कमी की भी शिकायत की जा सकती है।

मुंबई में स्वच्छता के विषय पर सर्वेक्षण , मोबाइल ऐप, शिकायत दर्ज और शिकायत निवारण के पद्धति की भी जानकारी महापालिका अतिरिक्त आयुक्त विजय सिंघल पत्रकार परिषद में दी। इस मौके पर उपायुक्त विजय बालमवार के साथ साथ सहायक आयुक्त किरण दिघावकर भी उपस्थित थे। इस ऐप के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए ‘गया स्मार्ट सिटी’नाम की एक संस्था की भी नियुक्ति की गई है। इस संस्था के 20-25 लोग अलग अलग अलग ग्रुप में बंट कर अलग अलग स्कूल , कॉलेज और जगहों पर में जाकर में लोगों को इस ऐप के इस्तेमाल के बारे में बताएंगे।

12 घंटो के अंदर होगी कार्रवाई

शहर के किसी भी हिस्से में अगर आप को कचरा दिखे तो आप तुरंत इस ऐप पर कचरे की फोटो अपलोड करें। शिकायत मिलने के 12घंटो के अंदर कचरे को साफ कर दिया जाएगा। मोबाइल ऐप पर मिलनेवाली शिकायतों के लिए 24 घंटे एक नियंत्रण कक्ष की शुरुआत की जाएगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़