पेड़ कटा और इनकी चांदी

  • रोहित पोखरकर & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

कालबादेवी – कालबादेवी स्थित लोहार चॉल के पेड़ को बीएमसी ने काटा है। पर इस पेड़ की लकड़ी, डंठल जैसे के तैसे बिखरे पड़े हैं। और यह सब सड़क पर बिखरा पड़ा है। इसकी वजह से वाहन चालक और आम लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा बेघरों ने यहां अपना आशियाना बना लिया है, वे अपना खाना यहीं बनाते हैं और रहते भी हैं। लोगों ने मांग की है कि इस पर नागरी दारिद्रय पुनर्वसन विभाग जल्द से जल्द कार्रवाई करे। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़