ओशिवारा में 44 अवैध झोपड़ो पर चला बुलडोजर

के-पश्चिम विभाग के ओशिवारा में 14 हजार स्क्वायर मीटर की जगह पर किए गये अवैध निर्माण को मनपा ने शनिवार को ढहा दिया। मनपा की इस कार्रवाई में लगभग 44 झोपड़ों पर मनपा ने अपना बुलडोजर चलाया। खेल के मैदान के लिए आरक्षित इस मैदान में अब बच्चों के खेलने के लिए मैदान बनाया जाएगा।

के-पश्चिम में 11 हजार स्क्वायर मीटर (CTS No 563/B) और 3 हजार चौरस मीटर (CTS No 563/A) के दो भूखंडो पर कई सालों से अनेकों परिवार अवैध निर्माण कर रह रहे थे। इस परिमंडल के उपायुक्त किरण आचरेकर और विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत गायकवाड की अगुवाई में इस तोड़क कार्रवाई के अंजाम दिया गया। 

यही नहीं इन खाली पड़ी जमीनों पर अब फिर से कोई अवैध निर्माण न हो इसके लिए यहां सिक्युरिटी गार्ड की तैनाती कर दी गयी है। प्रशांत गायकवाड ने यहां जल्द ही प्ले ग्राउंड बनाने के लिए वरिष्ठ अधिकारीयों के पास प्रस्ताव भेजने की बात कही।

अगली खबर
अन्य न्यूज़