बीएमसी ने गड्ढों की शिकायत के लिए जारी किया ऐप!

मुंबई की सड़को पर पड़े गड्ढों को लेकर बीएमसी ने एक बार फिर इसपर गंभीर रुख दिखाया है।मुंबईकरो की शिकायतों का निवारण करने के लिए बीएमसी ने अब गड्ढों को ठिक करने और लोगों की शिकायत को सुनने के लिए एक ऐप लॉन्च किया है।

'MyBMC Pothole FixIt' नाम के इस ऐप को आप गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इस ऐप में आप अपने इलाके के सड़को पर पड़े गड्ढों की फोट खिंचकर अपलोड कर सकते है। बीएमसी प्रशासन इस बात को सुनिश्चित करेगा की गढ्ढे को कम से कम समय में भर दिया जाएगा।  इसके साथ ही मूल ट्रिगर, संबंधित मैप किए गए इंजीनियरों और ठेकेदारों द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक स्तर पर स्थिति साझा की जाएगी।

क्या है इस ऐप का फायदा

ऐप में अपनी  शिकायत करने के बाद आप अपनी शिकायत का पूरा विवरण देख सकते है। साथ ही आपको इस बात की भी जानकारी मिलेगी की आखिर आप की शिकायत किस स्तर तक पहुंची है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़