किल्लेदार स्ट्रीट - भायखला किल्लेदार स्ट्रीट स्थित बापूराव जगताप सड़क पर फुटपाथ के दुरुस्ती का काम बीएमसी ने पूरा कर लिया है। यहां पर बीएमसी से फुटपाथ के दुरुस्ती की अपील बाल नवरात्रोत्सव मंडल ने की थी। इसके बाद से बीएमसी ने काम शुरु कर दिया था।