अब हर साल होगा ब्रिज का ऑडिट, BMC ने लिया निर्णय

बीएमसी ने निर्णय लिया है कि अब वह हर साल सभी ब्रिज और एफओबी का ऑडिट कराएगी। यह निर्णय मुंबई में पिछले हफ्ते छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से जुड़े फुटओवर ब्रिज के गिरने के बाद लिया गया।  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि इन ब्रिजों का ऑडिट कराने के लिए एक निरीक्षण प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। यह प्राधिकरण ऑडिट करने के बाद सर्टिफिकेट जारी करेगी। 

रिपोर्ट्स की माने तो बीएमसी ने यह निर्णय पिछले हफ्ते गुरुवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) में हिमालय ब्रिज का आधे से अधिक हिस्सा गिरने के बाद लेने जा रही है। ताकि आने वाले दिनों में इस तरह की घटना दोबारा न हो। 

आपको बता दें कि सीएसटी में गिरे ब्रिज में 6 लोगों की मौत हुई थी, वहीं 36 लोग घायल भी हुए थे। हादसे के बाद ब्रिज के मलबे में कई लोग दब गए गए थे।  

अगली खबर
अन्य न्यूज़