झोपड़ों पर फिर चला बीएमसी का हथौड़ा

चेंबूर - अनेकों बार नोटिस दिए जाने के बाद भी तानासा पाईप लाईन पर से झोपड़ो को नहीं हटाया गया, जिसके चलते शुक्रवार को बीएमसी ने चेंबूर सहकार नगर में 50 से 60 झोपड़ों पर तोड़क कार्रवाई की गई। बीते कई सालों से तानासा पाईप लाईन का काम लटका हुआ है।

फिरसे यहां का काम करने के मकसद से एक साल में बीएमसी ने चेंबूर परिसर से लगभग तीन हजार झोपड़ों को हटाया था। पर फिर भी कुछ झोपड़े बाकी रह गए थे, जिनको बीएमसी ने शुक्रवार को तोड़ गिराया। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से नेहरु नगर पुलिस तैनात थी।


अगली खबर
अन्य न्यूज़