अस्वच्छ को बीएमसी बनाएगा स्वच्छ जल

मुंबई – गंदे पानी की सफाई प्रक्रिया कर उसका पुनः उपयोग करने का निर्णय बीएमसी ने लिया है। जिसके मुताबिक चार सालों में दो हजार एमएलडी गंदा पानी पुनः उपयोग करने के लिए सात जगहों पर गंदे पानी को स्वच्छ करने के प्रक्रिया केंद्र बनाए जाएंगे। यह जानकारी बीएमसी आयुक्त अजॉय मेहता ने बुधवार को दी। कोलाबा, वरली, वर्सोवा, घाटकोपर, बांद्रा, जुहू इन जगहों पर केंद्र बनाए जाएंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़